बलौदाबाजार। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रसेडा के समिति प्रबंधक सुकलाल ध्रुव को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने 32 लाख रुपए से अधिक के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समिति प्रबंधक के विरुद्ध लोगों का जमा पैसा गबन करने को लेकर समिति अध्यक्ष दिलहरण चंदेल ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि प्रार्थी समिति अध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी प्रोसेस सर्वर भूपेश भारती एवं सुकलाल ध्रुव द्वारा फर्जी विड्राल भरकर 32 लाख 30 हजार 724 रुपए निकाल लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान आरोपी भूपेश भारती पिता रोहित भारती को 5 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसमे उसने समिति प्रबंधक सुकलाल ध्रुव के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। भूपेश भारती को 5 मई को ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। मामले का एक आरोपी सुकलाल फरार था।