रायपुर। राजधानी पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप परिवहन करते ओडिशा के 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत एनएच-53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास पुलिस ने कार में 91 किलो गांजा के साथ आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है. ये सभी आरोपी गांजा को ओडिशा से ला रहे थे. जब्त गांजा की कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने की है.
जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा परिवहन करते महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे है. जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन और व्यक्तियों की पतासाजी के दौरान एनएच- 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास वाहन को आता देख टीम ने वाहन को रोकवाया. वाहन में 3 युवक सवार थे. जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा और हितेश प्रधान निवासी अंगुल ओडिशा का होना बताया. उसके बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 91 किलो गांजा पाया गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सत्यप्रिया मांझी पिता सुदर्शन मांझी उम्र 30 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल ओडिशा.
प्रदोश मुण्डा पिता विनोद मुण्डा उम्र 30 साल निवासी खोदर थाना किशोर नगर जिला अंगुल ओडिशा.
हितेश प्रधान पिता दुखी श्याम प्रधान उम्र 19 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल ओडिशा.