भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली. FMCG कंपनी ITC के शेयरों में पिछले कई दिनों से जारी तेजी गुरुवार 21 जुलाई को भी जारी रही. आज कंपनी के शेयर इंट्राडे में 300 रुपये तक पहुंच गए हैं. पिछले तीन सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब आईटीसी के शेयरों ने यह स्तर छूआ है.
यह इस स्टॉक का नया 52-वीक हाई भी है. कंपनी के शेयरों में इस महीने में अब तक 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है और वर्ष 2022 में इस शेयर में 38 फीसदी उछाल आ चुका है. इससे पहले मई 2019 में ITC के शेयरों ने 300 रुपये का स्तर छूआ था. 21 जुलाई गुरुवार को इंट्राडे कारोबार में ITC के शेयर 302.20 रुपए पर पहुंच गए.
कल यानी बुधवार को भी ITC के शेयरों में तेजी थी, और यह 299.50 रुपए तक पहुंच गया था. गुरुवार को 300 रुपये का लेवल पार करने के बाद आईटीसी स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई. दिन के 12:15 बजे यह शेयर एनएसई पर 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 298.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एनालिस्ट्स का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण एग्री कमोडिटी बिजनेस की संभावनाएं अच्छी हैं. इससे ITC की रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में अच्छी बढ़ोत्तरी हो सकती है. कंपनी के दूसरे कारोबार जैसे होटल, पेपर और पेपरबोर्ड्स का बिजनेस भी मजबूत हैं.
ITC ने अपनी जून तिमाही के नतीजों का अभी ऐलान नहीं किया है. हालांकि ब्लूमबर्ग के 14 एनालिस्ट्स का अनुमान है कि जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,985.90 करोड़ रुपए और आय 15,093.70 करोड़ रुपए रह सकती है. एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार के उतार-चढ़ाव में सुरक्षित निवेश के लिए यह अच्छा शेयर रहा है.
वेंचुरा ने दिया 340 रुपये का टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी के हर बिजनेस सेगमेंट की ग्रोथ मजबूत है. वित्तवर्ष 2021-24 तक कंपनी की कुल आमदनी 86,678.6 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.5% CAGR के साथ 19.739.7 करोड़ रुपए रह सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शॉर्ट टर्म में ITC के 340 रुपए तक जा सकते हैं. ब्रोकरेज ने निवेशकों को 265 रुपए स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.