रायपुर। हज 2024 के लिए नागपुर के अंतराष्ट्रीय विमानतल से सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर SV5221 से राज्य के 288 हाजियों का जत्था 31 मई को रात्रि 12.05 बजे हज के लिए रवाना हुआ। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की रिपोर्टिंग 28 मई को को हज हाउस नागपुर में कराई गई। 29 मई को हज यात्रा के दस्तावेजों का वितरण किया गया। 30 मई को हज हाउस में लगेज चेक इन कराया गया और शाम 7 बजे से विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।

IMG-20240531-WA0253-e1717153205936-1024x789

एयरपोर्ट पर भी हज यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई, जिससे हजयात्रियों का प्रस्थान सुगमता पूर्वक संपन्न हुआ। नागपुर  एंबारकेशन प्वाइंट से राज्य के हज यात्रियों की सुगमता पूर्वक प्रस्थान की समस्त व्यवस्थाओं का संपादन छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव डा. साजिद अहमद फारूकी, हज कमेटी के सदस्य इमरान खान, मोहम्मद इमरान, डा. रूबीना अल्वी, हाजी अब्दुल रज्जाक खान, राज्य हज कमेटी के कर्मचारी सैयद सलीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन मलकानी, राजिक अमजद द्वारा किया गया।

IMG-20240531-WA0251-1024x683

इस अवसर पर विशेष रूप से महाराष्ट्र हज कमेटी के चेयरमैन आसिफ उस्मान खान ( गुड्डू भाई) व शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रियाज, अब्दुल इमरान, जावेद नाना, अब्दुल कय्यूम, असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद यूसुफ उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *