भिलाई नगर । एसएस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन भिलाई के निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 25 महिलाओ को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
Chhattisgarh Latest samachar, viral news हिंदी | NewsT20
Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
भिलाई नगर । एसएस फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन भिलाई के निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 25 महिलाओ को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका देवेंद्र यादव एवं अतिथि के रूप में शिल्पा साहू (डी.एस.पी. भिलाई थाना ) , सुचित्रा सोनी (सी. पी. ज्वेलर्स ) , नोमिन साहू (पार्षद , सेक्टर -2)और प्रशांत नीरज ठाकुर (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष) की उपस्तिथि थे।
अतिथियो ने सभी महिलाओ को उसके उत्कृठ कार्य के लिए सराहा, सभी को कुछ आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।
आयोजक शिखा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओ की कमी नही है सभी में कुछ ना कुछ हुनर होता है अपने इस हुनर के कारण ही आज वो समाज में जाने जाते है इस आयोजन के माध्यम से उन सभी महिलाओ को प्रोत्साहित किया जाता है। इन महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । ज्योति पारख , ममता मोटवानी, जागृति गोठी ,डॉ. मोनिका साहू, पिया भौमिक, दीपाली मिश्रा , चित्रेखा साहू, निर्मला मजूमदार,रीता मंडल, किरण राठौर, ममता सेन, रश्मि, शीतल समूह , सुशीला , निशा साहू, सुचित्रा सोनी शामिल है।
शिखा साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपनी समूह के सभी सदस्यों जागेश्वरी मेश्राम, सोमा साहू, झिलमिल बेनर्जी, रानू यादव, रजनी कौर, संगीता इन सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।