राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के ममता नगर से लगे पंचशील नगर में रहने वाली पटवारी शकुनतला वर्मा के घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने राजफाश कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले बालाघाट मध्यप्रदेश के चार आरोपी पकड़े भी गए हैं। आरोपियों के पास से कोतवाली पुलिस ने चोरी के 39 तोला सोना और 716 ग्राम चांदी के साथ पूर्व में किए 60 तोला सोना सहित चोरी में उपयोग किए कार बरामद किया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर चोरी की घटना का राजफाश किया। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में मिले फूटेज की मदद से पुलिस की टीम बालाघाट तक पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते 28 फरवरी से एक मार्च की दरमियानी रात की है। जब पटवारी शकुनतला वर्मा घर में नहीं थी। एक मार्च को जब वो घर पहुंची तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पटवारी ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सहित बसंतपुर, चिखली चौकी और साइबर सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की। इसके बाद पुलिस की टीम ने शहर में लगाए सीसीटीवी कैमरे से फूटेज खंगाली। जिसमें संदेहियों का फूटेज भी मिला, जिसके माध्यम से पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंची। इसमें चोरी के लिए उपयोग किए कार का फूटेज भी पुलिस को मिला, जो बालाघाट में मिली। यहां पुलिस ने फूटेज में मिले हुलियों का बालाघाट के अपराधिक रिकार्ड के आरोपियों से मिलान किया, जिसमें एक आरोपी की पहचान विकास सोनी के रूप में की गई। पूछताछ करते हुए पुलिस संदेही विकास सोनी तक पहुंची, जिसके बाद चोरी के पूरे घटनाक्रम कर राजफाश पुलिस ने किया। आरोपी बालाघाट वार्ड दो भटेरा निवासी विकास उर्फ लुल्ला पिता लखन सोनी की निशानदेही पर आरोपी वेन गंगा के किनारे वार्ड 13 बालाघाट में रहने वाले 22 वर्षीय इस्माइल पिता इजराइल खान, वार्ड 13 बूढ़ी बालाघाट में उत्सव मेडिकल के बाजू में रहने वाले 30 वर्षीय साजिद पिता हाफिज खान और बालाघाट सागौन वार्ड 13 दुर्गा माता मंदिर के पास रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग पिता दयाल मिश्रा को गिरफ्तार किया। पंचशील नगर में चोरी की वारदात से पहले आरोपी विकास सोनी पूर्व में भी रायपुर, दुर्ग, भंडारा, गोंदिया और बालाघाट में करीब दो दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी विकास के खिलाफ मामला भी दर्ज है। पुलिस ने चारों आरोपियों से 39 तोला सोना और 716 ग्राम चांदी सहित पूर्व में किए चोरी के जेवरात के साथ कार को भी बरामद किया गया है।