23 साल की फेमस हीरोइन की मौत, ये अजीब और रेयर बीमारी बनी काल

Hollywood से एक दुखद खबर सामने आई है। ये खबर फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है। लोकप्रिय सीरीज ‘9-1-1: नैशविले’ से पहचान बनाने वाली युवा अभिनेत्री इसाबेल टेट का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने मात्र 23 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 19 अक्टूबर को अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक है। एक्ट्रेस की मौत की वजह भी चर्चा में हैं और लोग हैरान है कि वो इतनी छोटी उम्र में कैसे इस दुनिया से चली गईं।

छोटी उम्र में हुई इसाबेल की मौत

इसाबेल के निधन की पुष्टि उनकी टैलेंट एजेंसी मैक्रे एजेंसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से की। एजेंसी ने अभिनेत्री की तस्वीर साझा करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। एजेंसी ने बताया कि वे इसाबेल को उनके किशोरावस्था से जानते थे और हाल ही में अभिनय में वापसी के बाद उन्हें तुरंत सफलता मिली।

एजेंसी ने याद किया, ‘उन्होंने जिस पहली सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था, वह ‘9-1-1 नैशविले’ था, और उन्हें उसमें रोल मिल गया। उन्होंने वहां बहुत अच्छा समय बिताया।’ एजेंसी ने उनकी प्यारी मां कैटरीना टेट, बहन डैनिएला, परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसाबेल को जानने के लिए भाग्यशाली थे और बहुत से लोग उन्हें याद करेंगे।

यहां देखें वीडियो

 

रेयर बीमारी बनी मौत की वजह

इसाबेल टेट की मौत का कारण शार्कॉट-मैरी-टूथ (Charcot-Marie-Tooth – CMT) रोग से जुड़ी जटिलताओं को बताया गया है। यह एक दुर्लभ और प्रगतिशील न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो उन नसों को प्रभावित करता है जो मांसपेशियों को नियंत्रित करती हैं। इसाबेल को यह न्यूरोमस्कुलर बीमारी सिर्फ 13 साल की उम्र में पता चली थी। छोटी उम्र से ही एक्ट्रेस इससे जूझ रही थीं और अब ये बीमारी उनके लिए काल साबित हुई है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बयां किया था दर्द

इस बीमारी के चलते उनकी टांगों की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही थीं। साल 2022 में इसाबेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति साझा की थी कि उनकी हालत बिगड़ रही है और उन्हें किसी भी समय व्हीलचेयर का उपयोग करना पड़ सकता है। अभिनय के लिए उनका जुनून और इस बीमारी के खिलाफ उनकी लड़ाई हमेशा याद रखी जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *