Rs 2000 Note: मई के महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऐलान किया गया था कि वो 2000 रुपये के नोटों को वापस लेगा. आरबीआई की ओर से साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे लेकिन मई 2023 में आरबीआई ने इन 2000 रुपये के नोटों को भी वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद लोगों को इन नोटों को बैंक में जमा करने या फिर उन्हें बदलवाने के लिए कहा गया था.
2000 रुपये
इसके साथ ही आरबीआई ने एक तारीख भी निर्धारित की थी. आरबीआई ने कहा था कि लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं या फिर बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने बैंक में 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.