कवर्धा। बोड़ला थाना क्षेत्र के भोरमदेव चौक में पुलिस द्वारा चलित बेरिकेटिंग लगाकर जांच करने के दौरान संदिग्ध लग रहे ट्रैक्टर ट्राली में गुप्त चेंबर बनाकर 2 क्विंटल 610 ग्राम गांजे की तस्करी करते दो अंतरराजीय तस्करों को गिरफ्तार करने में बोड़ला पुलिस ने सफलता पाई है।
अंतराजीय तस्करों द्वारा तस्करी की घटना को अंजाम देने के लिए ट्रैक्टर के 2 चक्के- ट्राली में नीचे की ओर वेल्डिंग करके गुप्त चेंबर का निर्माण किया गया था, जिसमें 2 क्विंटल 610 ग्राम गांजे को छिपा कर रखा गया था। तस्करों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में तस्करी की घटना को अंजाम दिया। एक तस्कर गाड़ी चला रहा था तो एक पीछे ट्राली में लगे खाट में आराम कर रहा था। घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि मजबूत सूचना तंत्र व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर भोरमदेव चौराहे पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही थी उसी दौरान रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे बिना नंबर के संदिग्ध लग रहे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। जिसमें नीचे चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था । पुलिस ने काफी जांच छानबीन कर गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि बोड़ला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिदिन डायल 112 व अन्य रूटीन ड्यूटी में आ रक्षकों को नगर के प्रमुख चौक चौराहों में खड़ा कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जाती है और दुर्घटना आदि के मद्देनजर लोगों को समझाया जाता है। गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया। आरोपियों के ट्रैक्टर, मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपियों में सुधाकर यादव उम्र 37 वर्ष व राजकुमार अहीर उम्र 35 वर्ष, वार्ड नंबर 3 जखराना, थाना बहरोड, जिला अलवर (राजस्थान) शामिल हैं।