रायपुर – रायपुर पुलिस ने ऑटो में सवारी बनकर महिलाओं के पर्स और गहनों को निशाना बनाने वाली नागपुर की चोर गैंग से जुड़ी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं इसी तरीके से पहले भी वारदातें अंजाम देती रही हैं। इस बार भी उन्होंने एक महिला का पर्स चोरी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें फरार होने से पहले ही पकड़ लिया।
टिकरापारा से अश्विनी नगर के रास्ते पर हुई वारदात
पीड़िता अनीता देवांगन ने पुलिस को बताया कि जब वह टिकरापारा से ऑटो में बैठकर अपने घर, अश्विनी नगर जा रही थी, तो ऑटो में पहले से दो पुरुष बैठे थे। लिली चौक पर दो महिलाएं भी सवार हुईं, जिन्हें लाखे नगर में उतरना था, लेकिन वे अश्विनी नगर तक गईं। वहाँ उतरने के बाद अनीता ने जब अपना बैग चेक किया, तो उसमें से रुपये वाला पर्स गायब था।
त्वरित कार्रवाई में सफलता
अनीता ने तुरंत आसपास की दुकानों में उन महिलाओं को ढूंढा और उन्हें पास की एक किराना दुकान के बाहर खड़ा पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने नागपुर के कन्हान इलाके की हीराबाई खन्ना गायकवाड़ और केसर कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं के पास से 5,000 रुपये भरा पर्स भी बरामद किया गया।