रायपुर। प्रार्थी मयंक पाण्डेय ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डी.डी. नगर रायपुर में रहता है। प्रार्थी के मित्र योगेन्द्र कुमार से उसके परिचित कौशर यास्मिन एवं चंद्र प्रकाश रावत निवासी बैंगलोर सिटी कर्नाटक द्वारा अपने फर्म QCS DC LABS में व्यवसाय करने एवं अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर प्रार्थी से 19,00,000 रूपये एवं योगेन्द्र कुमार से 11,00,000 रूपये प्राप्त कर ठगी किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 582/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके मित्र योगेन्द्र कुमार से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने पर आरोपियों की उपस्थिति बैंगलोर कनार्टक में होना पाया गया,

जिस पर टीम के सदस्य बैंगलोर कनार्टक रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया तथा पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा महिला आरोपी कौशर यास्मीन हुसैन एवं आरोपी चन्द्र प्रकाश रावत को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अतिरिक्त बैंगलोर में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उनसे भी लाखों रूपये ठगी कराना बताया गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनका ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. कौशर यास्मीन हुसैन पिता मोह0 जाफर हुसैन उम्र 40 वर्ष पता मकान नं0 105 डी ब्लाक एश्वर्या एमेज अपार्टमेंट देवराचिकनाली बैग्लोर सिटी कर्नाटक।

02. चन्द्र प्रकाश रावत पिता जगत सिंह रावत उम्र 35 वर्ष पता मकान नंबर 203 डी ब्लाक मंत्री फलोरा सरजापुर बैंगलोर सिटी कर्नाटक।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *