Sector 10 Bhilai Accident | रविवार की रात Sector 10 गणेश पंडाल के समीप एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल है । घटना से नाराज युवक तथा आयोजन से जुड़े कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा भी मचाया ।
हादसा उस समय हुआ जब सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के बगल स्थित बांके बिहारी संस्कृति मंच गणेश उत्सव समिति के लोग विसर्जन हेतु जा रहे थे , तभी एक कार सीजी 07 BF/ 8045 जो कि सेक्टर 6 से सेक्टर 9 की ओर जा रही थी अनियंत्रित होकर जुलूस के साथ चल रही ट्राली में घुस गई घटना के समय ट्राली के ऊपर शंकर नाम का एक युवक बैठकर प्रसाद बांट रहा था , जबकि नीरज नाम का युवक ट्राली के पास ही खड़ा था ।
इस दर्दनाक हादसे में शंकर नामक युवक (निवासी सड़क 37 सेक्टर 6 ) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि गंभीर अवस्था में घायल नीरज को अस्पताल भिजवाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया । हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है । घटना के बाद कार चालक फरार हो गया ।
सूचना के बाद संबंधित थाना क्षेत्र का स्टाफ घटनास्थल पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही कर रहा है