महासमुंद। अलग-अलग स्थानो मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 और पिलाने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना महासमुन्द के थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर को मुखबीर से सूचना मिला की दो अलग अलग जगह बंटी बग्गा के घर के सामने गंजपारा महासमुन्द एवं अण्डा ठेला के पीछे ग्राम परसठ्ठी में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान बंटी बग्गा के घर के सामने गंजपारा महासमुन्द पहुच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम देवानंद चेलक पिता चन्द्र कुमार चेलक उम्र 25 साल साकिन बावनकेरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द का रहने वाल बताया।

आरोपी के कब्जा से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 87 पौवा देशी प्लने शराब प्रत्येक शिशी में 180 ML शराब भरी हुई जुमला 15660 ML किमती 6960 रूपये एवं दुसरा प्लास्टिक बोरी के अंदर 60 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक शिशी में 180 ML भरी हुई जुमला 10800 ML किमती 7200 रूपये व 31 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक शिशी में 180 ML भरी हुई जुमला 5580 ML किमती 3410 रूपये तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर 12 नग सिम्बा बीयर प्रत्येक शिशी बोटल में 650 ML भरी हुई जुमला 7800 Ml किमती 2400 रूपये कुल जुमला 39840 ML कुल किमती 19970 रूपये। को गवाह के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *