बालोद। खुलेआम शराब पीते 19 पियक्कड़ पकड़े गए है। दरअसल जिले में अवैध शराब बिक्री और सार्वजनीक जगह पर शराब पीने एवं शराब पीलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में जिले के थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें चौकी नैला में 03 आरोपियों के विरुद्ध 03 प्रकरण, थाना अकलतरा में 01 आरोपी के विरूद्ध 01 प्रकरण, थाना पामगढ़ में 10 आरोपियों के विरूद्ध 10 प्रकरण, थाना नवागढ़ में 05 आरोपियों के विरूद्ध अलग- अलग 05 प्रकरण अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

आरोपी

(01) संतोष यादव उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैला चौकी नैला
(02) प्रकाश निर्मलकर उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैला चौकी नैला
(03) संतोष कुमार कश्यप उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं. 05 नैला चौकी नैला
(04) नरेश बंजारे उम्र 60 साल निवासी वार्ड नं. 15 अकलतरा थाना अकलतरा
(05) खोलेश्वर जलतारे उम्र 29 साल निवासी शांति नगर नवागढ़
(06) मनहरण जलतारे उम्र 37 साल निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़
(07) मुन्ना जलतारे उम्र 55 साल निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़

(08) मनोज रत्नाकर उम्र 44 साल निवासी बरभांठा थाना नवागढ़
(09) मनोज यादव उम्र 19 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़
(10) साजन पाटले उम्र 21 साल निवासी उरैया थाना पामगढ
(11) संतोष उर्फ दुकालू यादव उम्र 39 निवासी अवरीद थाना नवागढ
(12) राहुल बंजारे उम्र 30 साल निवासी उरैया थाना पामगढ़

(13) देवेन्द्र लहरे उम्र 22 साल निवासी उरैया थाना पामगढ़
(14) दिलीप कुमार साहू उम्र 46 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़
(15) अरूण यादव उम्र 42 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़
(16) परमेश्वर साहू उम्र 24 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़
(17) जयकरण कैवर्त उम्र 32 साल निवासी भैसों थाना पामगढ़
(18) जीवन सतनामी उम्र 48 साल निवासी केपटाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
(19) दिलेश्वर यादव उम्र 39 साल निवासी भदरा थाना पामगढ़
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *