Jerusalem Israel: इजराइल में पिछले काफी समय से पुरानी चीजें खोजकर निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में हाल ही में पुरातत्व विभाग ने एक बड़ी ही अजीबोगरीब खोज कर डाली है. दावा किया गया है कि 1800 साल पुरानी ज्वेलरी की खोज की गई है. इतना ही नहीं यह सभी ज्वेलरी लड़कियों के कंकाल में लिपटी हुई थीं. यह बताया गया कि उस समय ज्वेलरी को लड़कियों को पहनाकर उन्हें दफनाया गया था.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना इजराइल के येरुशेलम की है. पुरातत्व विभाग ने बताया कि खुदाई में मिली चीजों पर रोमन लोगों के चंद्र भगवान लूना का निशान बना है. हैरानी की बात है कि इन सबको लड़कियां पहना करती थीं और इन्हीं के साथ मौत के बाद उन्हें दफना दिया जाता था. हालांकि यह एक मान्यता पर आधारित था. बताया गया कि ज्वेलरी को इसलिए पहनाया जाता ताकि लड़कियों की रक्षा हो सके.

हैरानी की बात यह है कि लड़कियों को मौत से पहले भी ज्वेलरी पहनाया जाता था और उनकी मौत के बाद भी काफी ज्वेलरी प[पहनाया जाता था. उन्हें बाकायदा ज्वेलरी से लाद दिया जाता था. ऐसा इसलिए ताकि मौत के बाद भी उनकी रक्षा की जा सके. इस मामले में खुदाई के दौरान 1800 साल पुराना लड़की का कंकाल भी मिला है. इसलिए बताया जा रहा है कि ज्वेलरी भी उतनी ही पुरानी है.

रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि कंकाल के साथ ही सोने के ईयरिंग्स, हेयरपिन, गोल्ड पैंडेंट, गोल्ड बीड्स, ग्लास बीड शामिल हैं. इनकी कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं. बताया गया कि खुदाई के दौरान मिली ज्वेलरी को एक एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वहां खुदाई में पुरानी चीजें मिल रही हैं. इससे पहले भी पुराने जमाने की टॉयलेट सीटें समेत कई अन्य चौंकाने वाली चीजें मिल चुकी हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *