जो व्यक्ति असंभव काम कर सकता है, उसी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होता है. ऐसे ही लोग विश्वस रिकॉर्ड भी बना पाते हैं. साल 1982 में भी एक शख्स ने ऐसा ही कारनामा करने की ठानी थी. ऑस्ट्रेलिया के इस व्यक्ति ने 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद जिस मुकाम को हासिल किया, उसके जरिए उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड (Numbers typed in words world record) बना दिया. आप सोचेंगे कि आखिर इसने ऐसा क्या कर दिया जो इतना चर्चित हो गया, इस व्यक्ति ने पन्नों पर नंबर लिखे. जिसे लिखने में उसे 16 साल लग गए.

आप जरूर हैरान हो गए होंगे. चलिए आपको इस आदमी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के Mudjimba में रहने वाले लेस स्टीवर्ट (Les Stewart) को जब ये बात पता चली कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए कुछ अनोखा करना पड़ेगा, तो उन्होंने ठान लिया कि वो कुछ अद्भुत जरूर करेंगे. 1982 में उन्होंने तय किया कि वो अपने टाइपराइटर पर 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों में लिखेंगे. आपको ये टास्ट काफी आसान लग रहा होगा, पर जब आप लेस के इस रिकॉर्ड से जुड़े आकड़ों को सुनेंगे, तो चौंक जाएंगे.

man type numbers in words

16 साल में काम किया पूरा

लेस को ये काम पूरा करने में 16 साल का वक्त लगा. उन्होंने 1982 में शुरू किया था और 7 दिसंबर 1998 को ये काम पूरा किया. उन्होंने 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों में लिखा (One, Two, Three…). इसके लिए उन्होंने 19,990 पन्नों का इस्तेमाल किया और 7 टाइपराइटर के जरिए ये काम पूरा किया. सनशाइन डेली ने उन्हें ये 7 टाइपराइटर मुहैया कराए थे. उन्होंने 1000 इंक रिबन का भी प्रयोग उन टाइपराइटर्स के साथ किया था.

शख्स ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस रिकॉर्ड के बारे में साल 2022 में भी पोस्ट किया था. फोटो में आप देख सकते हैं कि लेस के पास रखा पन्नों का बंडल कितना मोटा है. टाइपराइटर पर जो अंक टाइप किए गए हैं, वो भी कैसे लिखे गए हैं. बहुत से लोग पोस्ट पर कमेंट कर कह रहे हैं कि शख्स शायद बहुत ज्यादा बोर हो रहा होगा, इस वजह से उसने ऐसा काम किया होगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *