
आजकल का वक्त ऐसा है कि कोई किसी का दुख देखकर दुखी नहीं होता, बल्कि दूसरे का मजाक बनाता है. इस असंवेदनशील दुनिया में अगर किसी को दूसरे की चिंताओं, समस्याओं और दुख को देखकर दुख महसूस हो, दया आए तो ऐसे आदमी को समझ लेना चाहिए कि वो सच्चा इंसान है.
इंसानियत की ऐसी मिसालें समाज में कम ही हैं. अमेरिका में एक पायलट (Pilot order pizza for passengers) ने जब इंसानियत की मिसाल पेश की तो लोग हैरान हो गए और उसकी तारीफ करने लगे. अब उस शख्स के खूब चर्चे हैं.


पायलट की दरियादिली देखकर लोग काफी इंप्रेस हुए
एक रिपोर्ट के अनुसार ये मामला इसी साल 13 सितंबर का है. हुआ यूं कि एयरलाइन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइन का विमान कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को से टेक्सास के ह्यूस्टन के लिए उड़ा ही था कि कुछ ही दूर में एक मेडिकल इमर्जेंसी हो गई. एक शख्स प्लेन के बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़ा. फौरन कर्मियों ने फ्लाइट को अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के एलबरकर्की शहर के हवाई अड्डे पर उतारा.

पायलट को लगा कि ये उसकी नैतिक जिम्मेदारी है, इस वजह से उसने यात्रियों के लिए पिज्जा मंगवा दिया.
पायलट ने यात्रियों के लिए मंगवाया पिज्जा
हैरानी की बात ये है कि 150 यात्रियों को अगली फ्लाइट दिलाने में वक्त लग रहा था. इमर्जेंसी लैंडिंग की वजह से वो सभी काफी परेशान थे. उनकी परेशानी देखकर फ्लाइट के पायलट स्कॉट वार्डले को दया आ गई. उन्होंने अपने पैसों से यात्रियों के लिए पिज्जा मंगवा दिए. उनका कहना था कि कंपनी की ओर से यात्रियों को 15 डॉलर का एक फूड वाउचर दिया गया था पर एयरपोर्ट पर दुकानें बंद हो चुकी थीं, तो वो उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से उन्होंने तय किया कि वो खुद ही पिज्जा मंगवाएंगे.
