
अंतर्राज्यीय ठग गिरोह पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने देशभर में व्यापारियों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
देशभर के पीड़ित पहुंचे जशपुर, SSP को सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से पीड़ित व्यापारी जशपुर पहुंचकर SSP शशिमोहन सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर ठगा गया है। SSP ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि फरार ठगों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बंटी-बबली स्टाइल में करते थे ठगी, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पत्थलगांव पुलिस ने ठगी की इस स्क्रिप्ट में काम कर रहे दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किसी फिल्मी स्टाइल में बंटी-बबली की तरह लोगों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
-
अनिता उपाध्याय
-
रत्नाकर उपाध्याय
व्यापारी से 5.7 करोड़ की ठगी, FIR के बाद सक्रिय हुई पुलिस
पत्थलगांव के व्यापारी अमित अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे स्वेटर सप्लाई के नाम पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी की गई है। इसके बाद SSP ने SDOP ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसने दिल्ली जाकर दो दिन तक कैंप लगाकर ठगों को ट्रैक किया।
हाईटेक तरीके से कर रहे थे ठगी, वाई-फाई कॉलिंग से बचते थे ट्रैकिंग से
ठग इतने चालाक और तकनीकी रूप से दक्ष थे कि वे वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे और अपने मोबाइल फोन बंद रखते थे, ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके। लेकिन जशपुर पुलिस ने उन्हें सूझबूझ और प्लानिंग से दबोच लिया।
