भिलाई [न्यूज़ टी 20] राजगढ़ विधायक पुत्र सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज हुआ छात्रा के साथ गैंगरेप मामले की गूंज अब लोकसभा तक पहुंच चुकी है, जिसमें बाल संरक्षण आयोग, विपक्ष सहित अन्य नेता पुलिस जांच को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर जानबूझकर ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं रहे हैं।
मामले को लेकर बुधवार को लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुद्दा उठाया और कहा कि राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक के पुत्र द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका के साथ एक होटल में किए गए सामूहिक गैंगरेप के मामले में केंद्र सरकार को सीबीआई से जांच करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त घटना में विधायक का पुत्र शामिल है, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेटी हूं, लड़ सकती हूं का नारा देती है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता होने के बावजूद उन्हीं की पार्टी के विधायक पुत्र द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिस अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में निष्पक्ष जांच को लेकर मामला सीबीआई को दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मंडावर थाने में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करवा दिए हैं इसी मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम भी पीड़िता के गांव पहुंचकर परिजनों के बयान ले चुकी है,
लेकिन अभी भी मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गत दिनों पीड़िता के घर पहुंचे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने भी पुलिस पर मामले में जानबूझकर गुमराह करने का आरोप लगाया था।