रायगढ़ । तस्कर तरह-तरह की तरकीब लगाकर परंतु को पुलिस चकमादेने की कवायद कर रहे हैं। ​चर्चित ​फिल्म पुष्पा की तर्ज पर की मालवाहक पिकअप के डाला में चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड किया है। रायगढ जिले के डोंगरीपाली पुलिस ने आरोपी को 150 किलो गांजा के साथ पकडा है। आरोपी ओडिशा के सोनपुर से गांजा लोडकर  अनूपपुर जा रहा था।

डोंगरीपाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर वाली टाटा सुपर एस पिकअप छोटा हाथी वाहन में एक व्यक्ति सोहेला से बरमकेला मेन रोड; से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जाने वाला है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीआई एसैया द्वारा जवानों को रेड कार्रवाई के लिये तैयार कर बिरनीपाली बेरियर पर नाकेबंदी के लिये पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये एक सफेद रंग की बिना नंबर की टाटा एस पिकप (छोटा हाथी) बिरनीपाली बैरियर की ओर आता दिखा जिसे बैरियर के पास घेराबंदी कर रोका गया। चालक से उसका नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम रविशंकर पनरिया पिता स्व सुरेश पनरिया उम्र 29 वर्ष वार्ड नम्बर 04 फाटकटोला, ग्राम सारबहरा थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसे कार्रवाई की जानकारी देकर उसके तथा उसके वाहन की तलाशी ली गई । वाहन का चालक वाहन के पीछे डाला में भरा अदरक की बोरियों के नीचे डाला में बना गुप्त चेम्बर बनाकर उसके अंदर 30 पैकेट (5-5किलो के पैकेट) गांजा रखा हुआ मिला । गांजा को गवाहों के समक्ष उतरवा कर तौल कराने पर कुल 150 किलो गांजा कीमती करीब 15 लाख रूपये का पाया गया । आरोपी रविशंकर पनरिया द्वारा गांजा को ओड़िशा के सोनपुर से मध्य प्रदेश के अनूपपुर लेकर जाना बताया । आरोपी से गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर छोटा हाथी पिकअप वाहन कीमती करीब 3 लाख रूपये वाहन का मूल आरसी बुक जिसमें वाहन नं. डब्ल्यु बी 53 बी 8290 दर्ज है को जब्त कर आरोपी पर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, थाना प्रभारी डोंगरीपाली, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी, जगजीवन जोल्हे, गजानंद पटेल, भीमसेन भोय और विशाल यादव की अहम भूमिका रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *