रायपुर। महादेव आनलाइन सट्टा एप के संचालन में पैसो के लेन-देन का हिसाब रखने वाले कुलविंदर सिंग उर्फ सन्नी और बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले कुल 14 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुलविंदर और पकड़े गए अन्य आरोपितों के खाते से पुलिस को अब तक दो करोड़ों रुपये का हिसाब मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। खाता उपलब्ध करवाने वालों को दो-दो हजार रुपये दिए जाते थे। कुलविंदर काफी समय से महादेव एप से जुड़ा हुआ है।
आरोपित प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू अन्य लोगों से भी बैंक खाता खुलवाकर उनका पासबुक और एटीएम कार्ड कुलविंदर सिंह को देते थे। जिस वह रखता था। आरोपितों ने प्रार्थी सहित अन्य 11 लोगों के खाते खुलवाए थे। और भी आरोपित बढ़ सकते हैं। इनके कब्जे से घटना से संबंधित छह पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और नगदी रकम तीन हजार रुपये जब्त की गई है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और जुआ एक्ट की नई धारा के तहत कार्रवाई की गई।
ऐसे मामला आया सामने
प्रार्थी कौशल साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साहूपारा डंगनिया में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी के दोस्त युवराज साहू भी वहीं रहता है। मार्च 2023 को प्रार्थी को बताया कि उसके परिचित के प्रसून्न द्विवेदी निवासी उरकुरा को कुछ काम से बैंक खाता चाहिए। काम होने के बाद वह वापस कर देगा। कौशल ने खाता खुलवाकर युवराज साहू के कहने पर प्रसून्न द्विवेदी को पासबुक, एटीएम दे दिया।
इस बीच जब कौशल ने कैनरा बैंक शाखा कबीर नगर में जाकर अपना खाता चेक कराया तो उसे बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते में बहुत अधिक पैसो का लेन-देन होने से उसके बैंक खाता को ब्लाक कर दिया गया है। प्रार्थी को संदेह होने पर वह प्रसून्न द्विवेदी से संपर्क कर अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे में पूछा तो वह टाल-मटोल करने लगा। प्रार्थी ने थाने में आकर इसकी सूचना दी। पुलिस ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपित प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू को पकड़ा।
कमीशन का लालच देकर खुलवाते थे खाता
आरोपित प्रसून्न द्विवेदी और युवराज साहू ने बताया कि दोनों ने प्रार्थी को अपने झांसे में लेते हुए उसका खाता खुलवाकर उसके खाते को लेकर कबीर नगर निवासी कुलविंदर सिंग उर्फ सन्नी को उपलब्ध कराया था। कुलविंदर महादेव एप के माध्यम से आनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के सीधे संपर्क में था। प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू द्वारा उपलब्ध कराए गए खातों का उपयोग सट्टे के पैसो के लेन-देन के लिए करता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्तियों का नाम बताया। जिन्हें दो-दो हजार रुपये कमीशन देकर खाता खुलवाया गया। जिस पर सभी को पकड़ा गया।
ऐसे करता है काम
सबसे पहले तो आनलाइन महादेव गेमिंग एप की आइडी देते हैं। इसके बाद आइडी को रिचार्ज करना होता है। जब तक आइडी रिचार्ज नहीं हाेगी तब तक पैसे नहीं लगा सकते। इसलिए दिए गए नंबर को जैसे ही आइडी रिचार्ज कराने के लिए मैसेज दिया किया जाता है तो वह क्यूआर कोड तत्काल वाट्सएप करता है। उसे स्कैन कर पेमेंट करना होता है। आइडी रिचार्ज हो जाती है। इसके बाद दांव लगा सकते हैं। आइडी रिचार्ज करने वाला व्यक्ति कोई और होता है। वहीं नए व्यक्ति के नाम से वह रिचार्ज करने के लिए क्यूआर कोड देते हैं। ऐसे में वे अलग-अलग लोगों को कमीशन देकर बैंक डिटेल और क्यूआर कोड लेकर रखते हैं।
इनकी गिरफ्तारी :
– प्रसून कुमार द्विवेदी, निवासी अल्का विहार खमतराई।
– कुलविंदर सिंह उर्फ सन्नी, निवासी कबीर नगर।
– युवराज साहू निवासी शिव मंदिर के पास डंगनिया।
– प्रतीक कुमार शुक्ला निवासी बंधवा तालाब खमतराई रायपुर।
– विशाल कुमार सिंग निवासी खमतराई सन्यासीपारा खमतराई।
– प्रतीक नामदेव निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास खमतराई।
– बी. दिशांत राव निवासी शिवानंद सामुदायिक भवन के पास खमतराई।
– पंकज साहू निवासी गंगानगर बाजार के पास थाना खमतराई।
– अदिल फारूकी निवासी रायपुर कांवेंट स्कूल के पास खमतराई।
– अंकित सिंह निवासी कविलाश भनपुरी खमतराई।
– प्रशांत नामदेव निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास भनपुरी खमतराई।
– अश्विन कुमार कश्यप निवासी श्रीनगर गणेश मंदिर के पास खमतराई।
– दुर्गेश मिश्रा निवासी शारदा इलेक्ट्रिकल्स उरकुरा खमतराई।
– आई. पवन निवासी झण्डा चौक श्रीनगर खमतराई।