बलरामपुर। बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर ग्राम गोबरा निवासी अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है।आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बलरामपुर और सूरजपुर जिले के सीमावर्ती ग्रामों में बिक्री किया करता था। इस बार पुलिस को सूचना मिल गई। आरोपी कार से शराब लेकर अपने घर की ओर जा ही रहा था कि पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 14 पेटी अंग्रेजी शराब और कार जब्त किया गया है।
बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम रात गश्त पर थी। गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश राज्य से एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बसंतपुर क्षेत्र में आने वाली है।सूचना पर उत्तरप्रदेश से लगे बलरामपुर क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम गोबरा के पास पुलिस ने घेराबंदी की।उसी दौरान कार को आते देख रोका गया। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित गुप्ता 22 वर्ष गोबरा थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर का रहने वाला बताया। कार की जांच की गई तो कार्टून में अवैध अंग्रेजी व्हिस्की शराब 180 मिलीलीटर कुल 680 नग पाव कुल 122 लीटर 400 मिलीलीटर जब्त किया गया। शराब की कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है।आरोपी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश राज्य से अंग्रेजी शराब लाकर बलरामपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा में बिक्री किया करता था।आरोपी के पास अंग्रेजी शराब परिवहन का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है।