
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दैनिक यात्रियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है। कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा कारणों से रद्द की गई 13 लोकल पैसेंजर ट्रेनें (MEMU और DEMU) अब फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का फैसला किया है।
किन यात्रियों को होगा लाभ?
दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को इससे बड़ा फायदा होगा। दैनिक अप-डाउन करने वाले हजारों लोग अब कम खर्च में यात्रा कर सकेंगे।

सांसद का बयान: रेल मंत्री से की थी मांग
सांसद पंडित पांडेय ने बताया,
“मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इन ट्रेनों को बहाल करने का अनुरोध किया था और जून में मंडल स्तरीय बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था। आज यह मांग पूरी हुई है, इसके लिए यात्रियों को बधाई और रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद।”
