125 लीटर अवैध शराब एवं वाहन जब्त...

रायपुर

 125 लीटर अवैध शराब एवं वाहन जब्त

बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पाेरेशन लिमिटेड श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिले में 10 से 12 मई के मध्य विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 6 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 125.615 लीटर देशी, विदेशी एवं कच्ची मदिरा जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान 2 दोपहिया वाहन एवं एक सायकल भी जब्त की गई।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बालोद क्षेत्र में 10 मई को आरोपी व्यास नारायण (टिकरापारा, धमतरी) से 13.935 लीटर शराब जब्त कर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया। लावेन्द्र कुमार से 2.70 लीटर देशी शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। थाना डौण्डी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की सायकल से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह 11 मई को थाना गुरूर क्षेत्र में युगल किशोर निर्मलकर से 9.18 लीटर देशी शराब जब्त कर धारा 34(2), 59(क) के तहत जेल भेजा गया। थाना बालोद क्षेत्र में सुदाराम से 7.2 लीटर देशी शराब जब्त कर उपरोक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।

12 मई को थाना राजहरा क्षेत्र में सुरेश चिकवा से 12.6 लीटर देशी शराब जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इस प्रकार उपरोक्त अवधि में कुल 6 प्रकरणों में 45.615 लीटर देशी-विदेशी मदिरा तथा 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल से 12 मई 2025 तक कुल 180 स्थलों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 89 मामलों में 157.91 लीटर अवैध शराब, 2 दोपहिया वाहन तथा 1 सायकल जब्त की गई, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग 1 लाख 37 हजार 265 रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता संचालकों के विरुद्ध 7 विभागीय प्रकरण भी कायम किए गए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *