कबीरधाम में 120 किलो गांजा बरामद, ट्रक में बने गुप्त चैंबर से उजागर हुई तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

कबीरधाम, छत्तीसगढ़ | कबीरधाम पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा ले जा रहे दो तस्करों को धरदबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 120 किलो अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक (RJ 14 GG 9595) में उड़ीसा से कोटा (राजस्थान) गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना चिल्फी पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर ट्रक को रोका और बारीकी से जांच की।

जांच के दौरान ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच बने गुप्त चैंबर में 115 पैकेट में छिपाया गया 120 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी – दोनों राजस्थान के रहने वाले

  1. अकरम खान, पिता बशीट खान (उम्र 37), निवासी – हरनावदा पिया, थाना पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान)

  2. पप्पु सिंह, पिता हरी सिंह (उम्र 32), निवासी – हरनावदा पिया, थाना पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान)

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे गांजा को उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे और पकड़े जाने से बचने के लिए ट्रक में बड़ी चालाकी से गुप्त चैंबर बनाया गया था।

पुलिस की सख्त कार्रवाई, जिले में नशा विरोधी अभियान तेज

एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश और एएसपी पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा डीएसपी संजय ध्रुव की निगरानी में की गई इस कार्रवाई को पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश बताया है।

एसपी ने कहा कि कबीरधाम पुलिस नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *