भिलाई [न्यूज़ टी 20] खैरागढ़ में हो रहे उप चुनाव में अब 12 नहीं 10 उम्मीदवार बचे हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें निर्दलीय प्रत्याशी अमरदास मन्हारे और सुनील पांडे शामिल हैं। इन दोनों ने पहले तो चुनाव लड़ने और जीतने का दावा किया मगर अचानक नाम वापस ले लिया इस वजह से कई तरह की चर्चाएं हैं।
नाम वापसी की प्रक्रिया होते ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने एनआईसी में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में EVM और वीवीपैट का पहला रेण्डमाईजेशन कर मशीनें रिजर्व की। चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम कमलादेवी शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाया गया है। वहां इन मशीनों को रखा गया है।
अब ये उम्मीदवार हैं मैदान में
खैरागढ़ का सियासी किला जीतने की आस लिए अब चुरणदास साहू, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ढालचंद साहू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, यशोदा वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, नितिन भंडारेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, संतोष धुर्वे, निर्दलीय, अरुण बनाफर निर्दलीय और मोहन भारती ने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनाव मैदान में मौजूद हैं।
चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 29 और 30 मार्च को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। इसके बाद ट्रेनिंग 5 – 6 अप्रैल को भी होगी। 12 अप्रैल को खैरागढ़ में वोटिंग होनी है। यह सीट पिछले दिनों विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी।