भिलाई नगर (newst 20) । दुर्ग से एक बड़ी खबर है , जहां पर कुम्हारी में केडिया डिस्टिलरी की एक बस रात लगभग 8 बजे श्रमिकों को लेकर वापस लौट रही थी, लगभग 40 श्रमिक बस में सवार थे। आधा किलोमीटर बाद ही सड़क के किनारे एक खाई नुमा गड्ढे में बस पलट गई । लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 14 घायल है , इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए देर रात बताया कि फिलहाल 11 लोगों की मौत की खबर है यह संख्या बढ़ भी सकती है । घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग जिले के कुम्हारी , भिलाई 3 थाने से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच चुका है, वही रायपुर से भी पुलिस टीम घटना स्थल भेजी गई है । राहत दल भी निरंतर वहां काम में लगा हुआ है । घायलों और मृतकों को बस से निकाला जा रहा है और भिलाई , रायपुर तथा धमधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। हादसे में 11 श्रमिकों की मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है।