महासमुंद। जिले सांकरा पुलिस की टीम ने 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओड़िसा से छत्तीसगढ में खपाने के लिए ला रहे थे बरामद गांजा का बाजार मूल्य 20 लाख 6 हजार रूपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार सांकरा पुलिस द्वारा झगरैंनडीह टोल नाका के पास रूटीन चेकिंग की जा रही थी इसी दरमियान बसना तरफ से एक सफेद रंग का कार क्रमांक CG07 M7077 आते दिखी, जिसे रोका गया। पुलिस को देखकर कार सवार हड़बड़ा कर,कार से भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया , कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में तीन सफेद रंग की प्लाटिक बोरी के अंदर 103 पैकेट में 103 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इस मामले में पुलिस ने (1)टंकधर नाग उर्फ अमित पिता जगबंधु नाग जाति गांडा उम्र 44 वर्ष पता झारफठामुड़ा (जुंबा) थाना बेलपडा थाना बलांगीर ओड़िसा (2) उमाकांत सगड़िया पिता सबुल सगड़िया जाति राउत उम्र 24 वर्ष पता ग्राम नीलाधर(कासडा) थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओड़िसा (3)रमेश बरिहा पिता सूबे बरिहा उम्र 28 वर्ष जाति बिंझवार पता ग्राम केदोबहाल(दमईपाली) थाना लरभा ओड़िसा को गिरफ्तार किया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *