बलौदाबाजार । आगामी त्योहारों को देखते हुए शराब कोचियो के द्वारा बिक्री के लिए अवैध शराब डंप किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की बडी़ कार्यवाही की गई. विभाग द्वारा रविवार को 100 पेटी शराब के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त जप्त शराब की कीमत पांच लाख छिहत्तर हजार रूपये हैं।
जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर बडी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही आरोपियों से पांच लाख छिहत्तर हजार रूपये की गोवा शराब व एक डस्टर एवं ईटीओस कार जप्त किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि जिले मे अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना पर सिमगा के ग्राम दरचुरा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गयी जिसमें एक कार डस्टर से बीस पेटी, भाटापारा के देवरी सुमा भाठा मे छापा मारकर 10 पेटी व झाडियों मे छापा मारकर 70 पेटी शराब जप्त की गयी है. जप्त शराब कीमत पांच लाख छिहत्तर हजार रूपये के आसपास है।
आरोपियों मे नागेश्वर साहू ग्राम मरदा लवन, विजय प्रकाश, हरप्रीत एवं लोकेश सिन्हा तीनों दुर्ग निवासी है वही इस पूरी कार्यवाही मे आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह सुखांत पांडे विपिन पाठक व राधा गोस्वामी हेड कांस्टेबल, सूर्यकांत वर्मा विश्वनाथ जायसवाल गौकरण मानिकपुरी व शेखर निर्मलकर का प्रमुख योगदान रहा है. आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायालय मे पेश किया गया है