By Rahul Tripathi
अहिवारा॥
छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (जोगी कांग्रेस) पाटन विधानसभा सीट से लेकर प्रदेश की विभिन्न सीटों में लगातार अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते आ रहे हैं, बड़ी बड़ी सभाएँ महारैली में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित हज़ारों हज़ार जोगी के अपने कार्यकर्ता एकत्रित होकर बूथ स्तर पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे है, इसी क्रम में अमित जोगी का 10 सितंबर को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के मुरमुंदा में आगमन होना है, कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने जोगी कांग्रेस बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को रीचार्ज कर अपनी शक्ति का एहसास कराने जा रही है ।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के निधन पश्चात् पहले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार अपनी उपस्थिति व जोगी कांग्रेस की बूथ स्तर पर शक्ति का एहसास पुरज़ोर तरीक़े से सभी राजनैतिक दलों को लगातार कराया जा रहा है,पहले मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में महारैली फिर लोरमी, मरवाही, पंडरिया में बड़ी-बड़ी सभाओं का आयोजन कर बड़े बड़े राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर छत्तीसगढ़ चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है ।
*अमित के आगमन को लेकर मुरमुंदा में बैठक*
अमित के अहिवारा विधानसभा आगमन को लेकर कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है इसी क्रम में अहिवारा, जामुल, जेवरा सिरसा, भिलाई-3 और मुरमुंदा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई,जिसमें 10 सितंबर को मुरमुंदा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आगमन एवं अमित जोगी की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा के प्रत्येक बूथ में बूथ प्रभारियों / पन्ना प्रभारीयो की नियुक्ति सूची जारी करने, पार्टी के प्रचार प्रसार को तीव्र गति से बढाने, सभी समाज के प्रमुखों, वार्ड-पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न समिति पदाधिकारियों एवं मतदाताओं से भेंट कर निरंतर 20-20 अलग-अलग बूथों में प्रतिदिन छोटी-छोटी बैठक आयोजित करने ज़ोर दिया गया।
बैठक में अमित जोगी के आगमन को लेकर विशेष तैयारीयो पर पृथक से चर्चा की गई, दरसल अमित जोगी 10 सितंबर को दोपहर 01:00 बजे अहिवारा विधानसभा के ग्राम मुरमुंदा पहुँचेंगे, जहां पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी ग्रामवासियों के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतीक के रूप में 90 मीटर लंबे जोगी कांग्रेस के (विजय पताका) झंडे के साथ अमित जोगी का स्वागत करते हुए गाजे बाजे व फाटकों के साथ मंच तक अगुवानी करेंगे, जिसके पश्चात् अमित जोगी मंच पर पहुँच कर कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय द्वारा विगत 30 दिन में हर बूथ तक पहुँच कर बनाई गई बूथ व पन्ना प्रभारीयों की नवनिर्मित सूची को अमित जोगी की उपस्थिति में जारी करेंगे वहीं कुछ लोगों को पार्टी प्रवेश भी करायेंगे, जिसके पश्चात् सभा को संबोधित करेंगे, ऐसी जानकारी युवा संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने दी।
बैठक पश्चात् कार्यक्रम स्थल का चयन करने पार्टी पदाधिकारी विभिन्न स्थलों के निरिक्षण पश्चात् मुरमुंदा शासकीय स्कूल के सामने मैदान को कार्यक्रम के लिए सुनिश्चित किया, ग़ौरतलब है कि अमित जोगी के सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों से लोग स्वतः ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाले हैं इसके मद्देनज़र अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था भी की जा रही है।
मुरमुंदा बैठक को रीति देशलहरा,ऋषि टंडन,खेमचंद जैन,संजय गुरूपंच,उमेश निर्मलकर, आदि ने संबोधित किया
बैठक में अनुरुद्ध वर्मा, अमन नारंग ,विकास मिश्रा, सुब्बाकृष्ण जोशी,रघुवीर चतुर्वेदी ,मोहन डेहरिया, आत्माराम यादव, चंद्रहास पुंवार, लिलेनद्र डडसेना, राजेश मधुकर, तिलेश सिन्हा,परघनिया जी, गायकवाड़ जी आदि उपस्थित रहे।