हिसार। हिसार में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया, जबकि दो आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने सेक्टर 9/11 निवासी एक व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी की थी। ASI राजाराम ने बताया कि सभी आरोपी ठगी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मुख्य आरोपियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। पकड़े गए

आरोपियों की पहचान जागसी सोनीपत निवासी सुशील उर्फ साहिल, झारखंड के जमशेदपुर निवासी शैलेश शर्मा, दिल्ली के मंडावली निवासी नितिन नागर, दिल्ली के कमालपुर निवासी शंशाक त्रिपाठी, गुरुग्राम के मारुति विहार निवासी निलेश गौड,अभिमन्यु, लक्की गुप्ता, सोनीपत निवासी निरथान निवासी अनुज, महाराष्ट्र निवासी कपिल और जींद निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने 2 आरोपी अनुज और लक्की गुप्ता को आगामी कार्रवाई हेतु 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

मामले में जांच अधिकारी ASI राजाराम ने बताया कि साइबर थाना हिसार में शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने के मान पर एक व्यक्ति से 50 लाख की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। उसने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट का एक ग्रुप देखा। संपर्क करने पर ग्रुप एडमिन ने मेरा मोबाइल नंबर ग्रुप में एड कर लिया। ग्रुप में शेयर मार्केट से संबंधित सूचनाएं साझा की जाती थी। उस ग्रुप में शेयर मार्केट कम होने वाले प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट्स आते रहते थे। उनसे प्रभावित होकर शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में रुपए लगाने के बारे में सोचा।

शिकायतकर्ता द्वारा संपर्क करने पर एडमिन ने उसके पास एक लिंक भेजा। उसे खोला तो शेयर मार्केट की एप खुल गई। उसमें शेयर की ट्रेडिंग और रुपए का पूरा लेखा-जोखा दिखाई देता था। 2 अक्टूबर को उनके कहे अनुसार बैंक खाते में 50 हजार रुपए भेजे। इस तरह से कई बार में 19 अक्टूबर तक 50 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करवा दिए। शिकायतकर्ता ने जब अपने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले और उसे ठगी का एहसास हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *