
मुंबई। एक्ट्रेस रुचि गुज्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं—लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि 10 करोड़ रुपये के मानहानि मुकदमे को लेकर। डायरेक्टर मान सिंह ने यह मुकदमा एक्ट्रेस के फिल्म प्रीमियर में किए गए हंगामे और छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “सो लॉन्ग वैली” के प्रीमियर के दौरान रुचि गुज्जर ने जबरदस्त हंगामा किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि एक्ट्रेस ने निर्देशक मान सिंह पर चप्पल और पानी की बोतलें फेंकी, और मंच पर चिल्लाते हुए 23 लाख की ठगी का आरोप भी लगाया।

रुचि का आरोप – 23 लाख की ठगी
रुचि गुज्जर ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि फिल्म के नाम पर करण सिंह और मान सिंह ने उनसे 23 लाख रुपये ठगे। उन्होंने कहा कि उन्हें एक टीवी सीरियल में कास्ट करने का वादा कर पैसे लिए गए, लेकिन बाद में कोई काम नहीं मिला।
मान सिंह की प्रतिक्रिया – “झूठे हैं आरोप”
डायरेक्टर मान सिंह ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए रुचि के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दर्ज कर दिया है। उनका कहना है कि इस विवाद की वजह से न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचा, बल्कि फिल्म की ब्रांड वैल्यू भी प्रभावित हुई है।
पहले से ही दर्ज है हंगामे का केस
पुलिस पहले ही रुचि गुज्जर और छह अन्य लोगों के खिलाफ पब्लिक प्लेस पर हंगामा करने के आरोप में मामला दर्ज कर चुकी है। मान सिंह ने बयान दिया है कि कोर्ट में केस दर्ज हो चुका है और जल्द ही पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी।
फिल्म ‘So Long Valley’ का जिक्र
गौरतलब है कि ‘सो लॉन्ग वैली’ फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
