
इस हफ्ते सिनेमाघरों में फिल्मों की बरसात
19 सितंबर 2025 का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की 10 बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा—हर तरह का मसाला दर्शकों को बड़े पर्दे पर मिलने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
1. जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ में अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म दो वकीलों की मजेदार नोकझोंक और कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है।

2. निशानची
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की कहानी है। एक साहसी और चालाक है, जबकि दूसरा बिल्कुल अलग रास्ते पर चलता है। कहानी में एक्शन और इमोशन्स का तड़का है।
3. अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी
शांतनु गुप्ता की किताब The Monk Who Became Chief Minister पर आधारित यह बायोग्राफिक ड्रामा अनंत जोशी, परेश रावल और निरहुआ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दर्शकों को राजनीति और आध्यात्मिकता की दुनिया में ले जाएगा।
4. ए बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी
सारा और डेविड की मुलाकात एक शादी में होती है। रहस्यमयी GPS उन्हें ऐसी जादुई यात्रा पर ले जाता है जहां वे अपने अतीत के पलों को दोबारा जीते हैं। एक रोमांटिक और फैंटेसी ड्रामा।
5. इलंती सिनेमा मीरप्पुडु चुसुंदरु
यह तेलुगु फिल्म 100 मिनट की एक एक्सपेरिमेंटल सिंगल-शॉट मूवी है। इसमें कोई कट नहीं है और कहानी लगातार चलती रहती है।
6. कमरा नंबर 111
एक महिला की जिंदगी उसकी शादी और बच्ची के बाद खुशहाल होती है, लेकिन अचानक हुए सड़क हादसे में पति और बेटी की मौत सब बदल देती है। फिल्म इमोशन्स और सस्पेंस से भरपूर है।
7. ब्यूटी
यह फिल्म एक पिता के अपनी बेटी के प्रति अटूट प्रेम और उसकी तलाश की कहानी है। जब बेटी लापता हो जाती है, तो यह सफर विश्वास और उम्मीद की परीक्षा में बदल जाता है।
8. आफ्टरबर्न
कॉमिक सीरीज Red 5 पर आधारित यह हॉलीवुड फिल्म पोस्ट-एपोकैलिप्टिक दुनिया की कहानी दिखाती है। सौर ज्वाला से तकनीक नष्ट होने के बाद इंसान कैसे जिंदा रहते हैं, यही इसका प्लॉट है।
9. हिम
जस्टिन टिपिंग निर्देशित यह फिल्म एक उभरते फुटबॉल खिलाड़ी और एक रिटायर्ड क्वार्टरबैक की कहानी है। दोनों की जिंदगी में आने वाली चुनौतियां इसे खास बनाती हैं।
10. शक्ति थिरुमगन
विजय एंटनी की यह साउथ इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है। फिल्म में सत्ता संघर्ष और समाज की सच्चाइयों को दिखाया गया है।
