जगदलपुर। जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने आसना चौक के पास पिट्ठू बैग लेकर बस का इंतजार कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया, जहां उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलो गाँजा बरामद किया गया, बताया जा रहा है आरोपी गाँजा लेकर उत्तरप्रदेश जाने वाला था, लेकिन उसके पहले ही वह गिरफ्तार हो गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 2 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काला रंग का पिट्ठू बैग रखकर, काले रंग का फुलपेंट आसमानी रंग का फुलशर्ट पहना हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर, परिवहन करने हेतु ग्राम आसना मेनरोड तिरहा में बस का इंतजार कर रहा है, सूचना पर थाना स्टाफ का टीम तुरंत तैयार किया गया, जिसके बाद आसना पार्क तिरहा में टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही को पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम शिव कुमार 21 वर्ष निवासी ग्राम दतौली, पो0 मडना, थाना महराजगंज, तह0 सदर, जिला-अयोध्या (फैजाबाद) उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताता। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा होने पर तलाशी पर आरोपी के कब्जे से एक काला रंग के पिट्ठु बैग में कुल 10 किलोग्राम करीब 40,000 रूपये अवैध गांजा एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 6,000/-रूपया को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया,आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।