भिलाई [न्यूज़ टी 20] उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन ने एक बार फिर से नोटिफिकेशन किया है. जारी हुए नोटिफिकेशन के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन ने साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से वैज्ञानिक अधिकारी के कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 5 पद, राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
उत्तराखंड में साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होना चाहिए.
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवार UKPSC Scientific Officer Exam 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.