राजनांदगांव। एयर टिकट, होटल बुकिंग आदि के नाम से एक करोड़ 44 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले मुख्य आरोपी सचिव वानवे के तीन अन्य साथियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले के मुख्य आरोपी सचिन वानवे द्वारा एयर टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से रेजर पे गेटवे, पेयुमनी गेटवे के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर एबिस कंपनी को 1,44,56,190 रुपए आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर 19 फरवरी को अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था।
लालबाग थाने के टीआई शिवेन्द्र राजपूत ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन वानवे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
मामले में संलिप्त अन्य आरोपीगण जो सूचना दिनांक से फरार होकर दीगर प्रांत में जाकर छुपे हुए थ, पुलिस की टीम द्वारा महाराष्ट्र के गोंदिया व भंडारा से आरोपीगण चिराग पिता कमल कुमार उम्र 26 वर्ष, निवासी ममता नगर गली नं 3, निखिलेश बंजारी पिता यशवंत बंजारी उम्र 31 वर्ष, निवासी मेठा रोड आजाद वार्ड भण्डार और उत्सव चौधरी पिता रतन चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी गोंदिया को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लालबाग लाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। मुख्य आरोपी सचिन वानवे के साथ मिलकर धोखाधड़ी किए गए राशि को अपने-अपने खातों में लेकर अफरा-तफरी कर आपराधिक षड्यंत्र करना बताया। जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।