BCB ने किया बड़ा ऐलान, लिटन दास बने बांग्लादेश के नए T20 कप्तान

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 4 मई को टी20 फॉर्मेट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास को बांग्लादेश की T20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।
लिटन अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम की अगुवाई करेंगे। वह नजमुल हुसैन शांतो की जगह लेंगे, जिन्होंने अत्यधिक व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी।
इसके साथ ही मेहदी हसन मिराज को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

लिटन पहले भी निभा चुके हैं कप्तानी की भूमिका

लिटन दास ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। उस प्रदर्शन को देखते हुए अब बोर्ड ने उन्हें स्थायी कप्तान बना दिया है।
लिटन अब UAE और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में आधिकारिक तौर पर कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे

BCB अध्यक्ष का बयान – लंबी योजना का हिस्सा हैं लिटन दास

BCB के क्रिकेट संचालन प्रमुख नजमुल आबेदीन ने कहा कि लिटन दास को दीर्घकालिक सोच के तहत टीम का कप्तान बनाया गया है।
उनके मुताबिक, बांग्लादेश टीम में फिलहाल अधिक अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं और लिटन में नेतृत्व की क्षमता है।
उन्होंने आगे कहा कि लिटन आने वाले समय में टीम के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

लिटन दास का शानदार इंटरनेशनल करियर

  • टेस्ट क्रिकेट: 48 मैच | 2,788 रन | औसत 34.00 | 4 शतक, 17 अर्धशतक

  • वनडे क्रिकेट: 94 मैच | 2,569 रन | औसत 30.22 | 5 शतक, 12 अर्धशतक

  • टी-20 क्रिकेट: 95 मैच | 2,020 रन | औसत 22.44 | 11 अर्धशतक

  • कप्तानी अनुभव: 1 टेस्ट, 7 वनडे, 4 टी20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है।

UAE और पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित टीम

बांग्लादेश T20 स्क्वॉड:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम साकिब, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *