भिलाई। News T20: एक नवजात शिशु के मिलने से भिलाई में सनसनी फैल गई । आपको बता दें कि भिलाई तीन थाना इलाके के पास उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लावारिस हालत में नवजात शिशु मिला। पुलिस की टीम मौके पर ही जांच में जुट गई। घटना बुधवार 6 दिसम्बर की सुबह की है।
उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दुर्गा मंच के पास रहने वाली आरुषि को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी।आरुषि के पिता का नाम नरेश सेन है। आरुषि ने अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद आरुषि के पिता ने डायल 112 पर कॉल लगाया और इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
दुर्गा मंच के पास पुलिस की टीम पहुंची। नवजात को देखने से ऐसा मालूम चल रहा था कि, कुछ घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ होगा। शिशु का गर्भनाल जुड़ा हुआ था. पुलिस ने तुरंत नवजात शिशु को 108 संजीवनी वाहन से सुपेला के शास्त्री अस्पताल भेजा। फिर वहां से उसे जिला अस्पताल दुर्ग मे बेहतर देखरेख के लिए भेज दिया। ICU में डॉक्टरों की देखरेख में नवजात को रखा गया।नवजात बालक शिशु को जन्म देने वाली माता का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और इसके आसपास रहने वालों से मनीष शर्मा, भिलाई- 3 टीआई के द्वारा लोगों से पूछताछ की जा रही।”पहले मिला था भ्रूण: जहां पर बुधवार को नवजात शिशु मिला। उसके कुछ ही दूरी पर पीएम आवास कॉलोनी के पीछे उमदा नाला के पास पांच महीने का भ्रूण मिला था। ये 30 अक्टूबर की घटना थी। जब भ्रूण मिला था। पीएम आवास उमदा में रहने वाली दुर्गा सेन ने पुलिस को इस भ्रूण के बारे में जानकारी दी थी. पहले भ्रूण का मिलना, फिर नवजात का मिलना. ये इस बात को साबित करता है कि, ऐसा करने वालों के लिए ये एरिया महफूज नजर आता है। वो भ्रूण या फिर नवजात को छोड़कर आसानी से निकल लेते हैं। ऐसे में इस एरिया पर नजर रखना जरूरी है। क्योंकि सवाल किसी की जिंदगी का है। फिल्हाल नवजात शिशु के परिवार वालों को ढूंढने की कोशिश जारी है।