कोरबा। पुरानी बस्ती निवासी फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एक युवक की हत्या कर जूट के बोरे से शव को जला दिए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अंधे कत्ल के इस घटना की पृष्ठभूमि में उधार में लिए गए रकम के लेनदेन का विवाद रहा। मूल राशि से तीन गुना अधिक राशि मांगा जा रहा था, इससे नाराज होकर उसके अपने दूर के भाई ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद प्लास्टिक सामाग्री से भरा छोटा हाथी वाहन को चचिया के पास खड़ा कर दिए थे।

पांच मार्च को पुरानी बस्ती मजिस्द के पीछे रहने वाला कृष्णा गंगवाने 20 वर्ष की लाश करतला में एक नाले के पास अधजली अवस्था में मिली। चेहरा पूरा नहीं जला था, इसलिए मृतक की पहचान हो गई। इसके साथ ही पुलिस की जांच का रफ्तार तेज हो गई। दरअसल मृतक का दूर के भाई के रिश्ते में आने वाला अमन भवरे पुरानी बस्ती निवासी 19 साल के स्वजनों ने करीब पांच साल पहले कृष्णा गंगवाने के स्वजनों से करीब एक लाख रूपये उधार लिए थे। बताया जा रहा है कि अमन की बहन अस्वस्थ थी और अस्पताल में रूपये देने के लिए राशि नहीं थी। इसलिए उधार लेना पड़ा था। समय पर उधार चुका नहीं सके और ब्याज समेत उधार की राशि चार लाख जा पहुंची। एक लाख पहले ही दे चुके थे, अभी करीब तीन माह पहले अमन की मां ने बिलासपुर स्थित पुश्तैनी जमीन बिकने पर उससे मिली राशि में से 70 हजार रूपये दिया। 1.70 लाख देने के बाद भी कृष्णा व उसके स्वजन शेष राशि देने के लिए दबाव डाल रहे थे। इस बात को लेकर अमन बेहद परेशान था। उसने अपनी मां से विवाद करते हुए कहा था कि हमारी जमीन भी चली गई और उधार भी चुकता नहीं हुआ, अब हम आगे पैसे नहीं देंगे। अमन ने यह बात कृष्णा के स्वजनों को भी दो टूक कह दिया था। इसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इसके बाद से ही अमन ने बदला लेने की योजना बना डाली थी। इसके लिए उसने राताखार निवासी रामजनम यादव 48 साल, राजू यादव 26 व एक अन्य नाबालिग को अपने साथ शामिल कर लिया। कृष्णा की खबर रखने जानबूझ कर अमन ने उससे दोस्ती भी गांठ ली। पांच मार्च को उसे बातचीत के दौरान कृष्णा ने बता दिया था कि वह सामान बेचने हाटी जाएगा। बस फिर क्या था अमन अपने सहयोगी रामजनम, राजू व नाबालिग को इसकी जानकारी दी और उसका पीछा कर हत्या करने की योजना बना डाली। शाम करीब 4.30 बजे पीछा करते हुए करतला जा पहुंचे। वहां कृष्णा को बहाने से सड़क पर ही रोक लिए और करीब सौ मीटर अंदर खेत में ले गए। यहां उसके सिर पर चाकू से वार कर हत्या करने के बाद मृतक के ही छोटा हाथी में रखे बोरे के जूट से शव को लपेट पेट्रोल छिड़क आग लगा भाग निकले। पुलिस ने चारों आरोपियों को हत्या कर साक्ष्‌य छिपाने के मामले में धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *