सुकमा। सुकमा जिले के किस्टाराम के धर्मापेंटा के पास नक्सलियों ने हाइवा में आग लगा दी। बिना सुरक्षा के सड़क निर्माण में मजदूर काम कर रहे हैं। हाईवा में आग लगाने की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की।
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम सड़क पर स्थित धर्मापेंटा के पास नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी हाईवा वाहन को आग के हवाले कर दिया और सड़क निर्माण ना करने की धमकी भी दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। जबकि सड़क निर्माण कार्य बिना सुरक्षा के किया जा रहा था। ऐसे में नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। खबर की पुष्टि करते हुए एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि आगजनी के बाद फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। उन्होंने आगे कहा कि नक्सली नहीं चाहते कि गांव तक सड़क का निर्माण हो।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहन में आग लगा दी, जिसके बाद वाहन धूं-धूं कर जलकर खाख हो गई। दरअसल जिले के किस्टाराम थानाक्षेत्र के धर्मापेंटा के पास नक्सलियों ने अचानक सड़क पर आ कर सड़क निर्माण के लिए सामान लेकर जा रही हाईवा वाहन को रोका। इसके बाद फिर आग लगा दी। हालांकि वाहन चालक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया और सड़क ना बनाने की बात कही। मालूम हो कि बिना सुरक्षा के सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इधर खबर की पुष्टि करते हुए एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि ऐसे ही जानकारी मिली तत्काल फोर्स मौके के लिए रवाना कर दी गई। उन्होने कहा कि नक्सली नहीं चाहते कि गांव तक सड़कों का निर्माण हो। लेकिन हम विकास विरोधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।