-समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश, कहा कि स्वास्थ्य बुनियादी जरूरत, इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और स्टाफ समय पर आयें, यह सुनिश्चित करें। कई स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और स्टाफ अच्छा काम कर रहे हैं और पूरी मेहनत से मरीजों का उपचार कर रहे हैं लेकिन कहीं कहीं पर शिकायतें आई हैं जो स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय को देखते हुए अहम हैं।
स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर उपस्थिति हों, इसकी लगातार मानिटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समय सीमा की बैठक में दिये। उन्होंने कोहका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को इंतजार किये जाने की शिकायत के संबंध में वस्तुस्थिति जानी। साथ ही जनदर्शन में नेवई स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था की शिकायत पर समीक्षा की।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, भिलाई आयुक्त प्रकाश सर्वे, सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राजीव गांधी क्लब में अनूठी गतिविधियां होंगी शामिल, विशेषज्ञ तैयार करेंगे मार्गदर्शिका-* कलेक्टर ने इस मौके पर कहा
कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि राजीव गांधी मितान क्लब के माध्यम से युवा ऊर्जा को नया स्वरूप मिले। युवा अपनी प्रतिभा का संपूर्ण उपयोग कर सकें। क्लब उनके रचनात्मक विकास में सहयोगी हो सके। जिन क्षेत्रों में क्लब गठित हुए हैं, वहां के प्रशासनिक अधिकारी इनका मार्गदर्शन करें ताकि यहां ऐसी गतिविधियां संचालित हो सकें जिससे रचनात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके।
विशेषज्ञों की टीम इसके लिए मार्गदर्शिका तैयार करेंगी जिसके मुताबिक कार्य यहां होंगे। यह गतिविधियां युवाओं के रचनात्मक विकास में भी सहयोगी होंगी।
*स्टूडेंट्स को साफ्ट स्किल के लिए तैयार किया जाएगा-* कलेक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अधोसंरचना स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों का विकास नहीं है। हम ऐसा माहौल चाहते हैं जिससे छात्रों को करियर में एक नई दिशा मिल सके। जिस तरह से नीट की कोचिंग ब्लाक स्तर पर आरंभ हुई है। इ
से अहिवारा जैसे बड़े नगरों में भी आरंभ किया जाए ताकि हर शहर के आसपास के प्रतिभाशाली बच्चों को कोचिंग का लाभ मिल सके। इसके साथ ही शिक्षा विभाग एक्सपोजर विजिट कराएं। बच्चे जितना अवलोकन करेंगे, उनकी सोच का विस्तार होगा, वे अपने करियर में आगे बढ़ने को उत्सुक होंगे।
*फूटफाल बढ़ाने की निरंतर कोशिश करें एमएमयू में-* कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र बेहद अहम है। सरकार ने वार्ड तक पहुंच बनाने मोबाइल मेडिकल यूनिट आरंभ किये। वार्डों में और गांवों के हाटबाजारों में इनकी सक्रियता बढ़े। इसमें फूटफाल बढ़े ताकि अधिकाधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले।
कलेक्टर ने कहा कि धन्वतंरी योजना के अंतर्गत सस्ती दवाओं की दुकानें आरंभ की गई हैं। इनका उपयोग काफी बढ़ा है लेकिन इसमें संभावनाएं और भी हैं। इसके लिए दवा दुकानों के आसपास के डाक्टरों की मीटिंग ली जाए। साथ ही प्रचार-प्रसार भी व्यापक स्तर पर किया जाए।
*तालाबों में जल्द भरा जाएगा पानी-* कलेक्टर ने निस्तारी तालाबों में पानी शीघ्र भरे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसी नहरों को ठीक करने के निर्देश दिये जहां गाद काफी जमा है। सभी सरकारी भवनों में अनिवार्य रूप से वाटर हारवेस्टिंग कराने के निर्देश दिये गये।
साथ ही नरवा स्ट्रक्चर को भी लेकर युद्धस्तर पर काम करने कहा। उन्होंने कहा कि एनजीजीबी सरकार की सबसे प्राथमिक योजना है इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।