भिलाई [न्यूज़ टी 20] सोनभद्र से बड़ी खबर है। जिले के म्योरपुर थाना इलाके में सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
वहीं, गंभीर रूप से छह घायलों को वाराणासी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस बीजपुर से दुद्धी की ओर आ रही थी। इस दौरान बभनडीहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों की पहचान गुड्डी देवी (45 ), रामजीवन (45), संदीप गुप्ता (18 ) बराईडाड़, पंचमराम विश्वकर्मा (82) नेमना, रामनंदन (27) नेमना, बस का कन्डेक्टर मनोज (35) भवनाथपुर, लालमुहम्मद (50 ) नेमना,
दयाराम यादव (25 ) करकोरी, मनीष जायसवाल (16) किरबिल, सलीमा (10), अंकिता (6), साबिया (12), गुलाबी देवी (40), सालिनी (1 साल) निवासी डूमरडिहा, दिनेश (18 ) नेमना, अनिल (18 ) नेमना, अमृतलाल (40) नेमना, किरन कुमारी (40 ) नेमना,
तरुनामति (35 वर्ष) निवासी डुमरडीहा घायल हो गए। वहीं, मृतक की पहचान दयाराम यादव के रूप में हुई है।