
भिलाई [न्यूज़ टी 20] भिलाई नगर / लक्ष्मी नगर रिसाली में 17 वर्षीय छात्र ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। पांचवे माले से कूदने के कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं घटना के बाद छात्र के परिजन बदहवास हो गए हैं। बताया जा रहा है मृतक श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 का छात्र था। छात्र के शोक में स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को छुट्टी दे दी है। नेवई पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को लक्ष्मी नगर रिसाली में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र वेदांशु ठाकुर ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

घटना सोमवार शाम 5:30 से 6 बजे के बीच की है। अपार्टमेंट पांच माले का है और छात्र ने उसकी छत से छलांग लगा दी। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है घटनाके समय मृतककी मॉ घर पर अकेले थी ।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए फिलहाल मरच्यूरी में रखवाया गया है। मंगलवार को पीएम कराया जाएगा। नेवई थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मृतक छात्र के माता-पिता बदहवास हो गए हैं
और अभी बयान देने की स्थिति में भी नहीं है। छात्र ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रात ज्यादा होने के कारण फिलहाल पूछताछ नहीं हुई है। नेवई पुलिस का कहना है कि मंगलवार को परिजनों के साथ ही आसपास पूछताछ की जाएगी। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
