भिलाई। जलेबी चौक कैंप-1 एप्रोच रोड स्थित एक सूने मकान में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर में चोरी करने के बाद तीनों आरोपी रात को पावर हाउस के सराफा मार्केट में चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे। रात में ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आरोपियो को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें पकड़ा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने घर में चोरी करने की बात स्वीकार की। उनके पास से चोरी की एलईडी टीवी, बर्तन और मोबाइल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 22 हजार रुपये आकी गई है।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर घनश्याम अग्रवाल ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके एप्रोच रोड स्थित पुराने घर में चोरी हो गई है। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक्शन कमेटी कैंप-1 निवासी एस बोस, निहाल सिंह राणा और ई आद्रियास उर्फ सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तीनों आरोपी सराफा मार्केट में घूम रहे थे। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने एप्रोच रोड के एक सूने मकान में पिछले दरवाजे से भीजर जाकर चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी निहाल सिंह राणा के कब्जे से एलईडी टीवी, ई आद्रियास उर्फ सूरज के पास से बर्तन, भगवान की मूर्ति, घंटी और तीसरे आरोपी एस बोस के पास से बर्तन बरामद किया।