By POORNIMA


भिलाई:सेक्टर 10 स्थित जयदीप गैस एजेंसी से एचपी गैस के द्वारा आज सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस वाहन का उद्देश्य गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सुरक्षा के लिए जागरूक करना है जयदीप गैस एजेंसी से दो सुरक्षा वाहनों के जरिए दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के लगभग पौने तीन लाख गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षा के लिए जागरूक करना मुख्य उद्देश होगा इस रक्षा वाहन में लाइटर सुरक्षा हौज पाइप ,चूल्हा एवं अग्निशामक एप्रोन होगा जिसे उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार वहां से खरीद सकेगा

स अवसर पर एजेंसी में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज रत्न पारधी एवं वरिष्ठ विक्रय अधिकारी कुंदन कुमार जयदीप गैस एजेंसी के संचालक मनीष पारख विशेष रूप से उपस्थित रहे

News T20 की विशेष संवाददाता पूर्णिमा शुक्ला से चर्चा के दौरान एजेंसी संचालक मनीष पारेख ने बताया कि इस योजना से जागरूकता के साथ साथ गैस सिलेंडर के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सकती है

दुर्ग जिले में गैस सिलेंडर के लगभग एक लाख छप्पन हजार एवं राजनांदगांव जिले में एक लाख इक्कीस हजार उपभोक्ता हैं सुरक्षा वाहन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी जगह जाकर उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देगा

इस वाहन में एक मकैनिक भी उपलब्ध होगा जो कि उपभोक्ता की आवश्यकता अनुसार उनकी तकनीकी मदद कर सकेगा 2 अगस्त से शुरू यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा 2 अगस्त को जयदीप गैस एजेंसी से हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया गया

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *