By POORNIMA


भिलाई| चोरी के मामले में पिछले 12 महीने से फरार आरोपी को आज सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग,  डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं संपत्ति की बरामदगी व धरपकड़ के दौरान दिनांक 05.08.2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति सोने का सामान बिक्री करने के लिए गदा चौक सुपेला आने वाला है। मुखबीर सूचना के आधार पर पहले से ही सादी वर्दी में पुलिस लगाया गया था । हुलिया के आधार पर जैसे ही संदेही गदा चौक सुपेला पहुंचा उसे पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी मौके से भागने का प्रयास किया किन्तु अंततः वह पकड़ा गया। संदेही के कब्जे से 01 जोड़ी सोने का झुमका मिला। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबा उर्फ अजेन्द्र मिश्रा पता ग्राम सिंघौरी राजनांदगांव का रहने वाला बताया। जिनसे बारिकी से कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि वह सोने का झुमका को वर्ष 2021 में कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला से अपने पिता राजेन्द्र मिश्रा के साथ मिलकर अपने शिष्य के घर चोरी किये थे। आरोपी के पिता राजेन्द्र मिश्रा को सुपेला पुलिस द्वारा कुछ माह पूर्व ही गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था। जैसे ही पुलिस आरोपी के बाबा उर्फ अजेन्द्र मिश्रा के पिता को गिरफ्तार किया था उसी दौरान जानकारी होने पर फरार हो गया था तथा सकूनत बदल-बदल कर रहता था।

आरोपी पर लगातार मुखबीर लगा कर निगाह रखा जा रहा था। अंततः आज दिनांक 05.08.2022 को आरोपी बाबा उर्फ अजेन्द्र मिश्रा को सुपेला पुलिस के द्वारा कड़ी मेहनत व बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ ही लिया। आरोपी अपने पिता के साथ मिलकर अपने ही शिष्यों के घर जाकर पूजा किया करते थे तथा साथ ही साथ मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ चोरी कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरी. प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि राजेश सिंह एवं आरक्षक विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।

  • अपराध क 602/2021 धारा 380, 34 भादवि
  • जप्त संपत्ति
  • सोने का झुमका 01 जोड़ी 11 ग्राम कीमती 55,000 रूपये ।
  • आरोपी का नाम
  • बाबा उर्फ अजेन्द्र मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिंघौरी थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *