सुचेतना महिला मंडल के विशेष मार्गदर्शन में कोरोना प्रोटोकॉल एवं भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मार्च माह में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन…
भिलाई [न्यूज़ टी 20] / सुचेतना महिला मंडल, एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमति प्रीति सिंह के विशेष मार्गदर्शन में कोरोना प्रोटोकॉल एवं भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मार्च माह में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत रायगढ़ क्षेत्र में गरीब एवं अनाथ बालिकाओं को परिवार जैसी छत्रछायां प्रदान कर रही चक्रधर बाल सदन नामक संस्था को भेंट स्वरूप कूलर प्रदान किया गया । श्रीमति प्रीति सिंह, अध्यक्षा, सूचेतना महिला मण्डल के करकमलो द्वारा वहाँ की क़रीब 80 बालिकाओं को मिष्ठान, चाकलेट, चिप्स एवं फल भी वितरित किए गए । इस अवसर पर सुचेता महिला मंडल की अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
मंडल समय-समय पर विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंजाम देता आ रहा है। मंडल की सक्रिय पदाधिकारी एवं महिला सदस्यगण रायगढ़ शहर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रो में जरूरतमंद लोगों की मदद को सदैव तत्पर रहती हैं। उनकी कल्याणकारी गतिविधियों से हर माह कई संस्थाएं और अन्य जरुरतमंद लोग लाभान्वित होते रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रीती सिंह ने समस्त बालिकाओं को आगामी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी एवं उन्हें प्रेरणादायक महिलाओं के पथ पर अग्रणी रहकर अपना भविष्य संवारने का संदेश भी दिया । उन्होंने चक्रधर बाल सदन के द्वारा बालिकाओं को छत्रछायां प्रदान करने के इस उदारवादी कार्य की सराहना भी की ।