भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा गृह में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा टीएल मीटिंग रखी गई थी। बैठक में कलेक्टर ने कुछ हितग्राहियों को पेंशन समय पर न मिलने को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने वृद्धा पेंशन और समाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग सुम्मेलित है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने जिले में चल रही गतिविधियों की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप शासन की शीर्ष योजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए कहा।

एनजीजीबी योजनांतर्गत जिले में संचालित सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी और वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।गौठानों में ज्यादा से ज्यादा नवाचारों को स्थान देने की बात कही ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़िकरण हो।

इसके अलावा कलेक्टर ने सभी विभागों को डीएमएफ की राशि के लिए ऐसे प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा जो जनहित में हो और नागरिकताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाये गये है।इसके लिए कलेक्टर ने स्ट्रीट लाइट का अपना सुझाव भी दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति पर समीक्षा ली। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगने वाले वैक्सीन के लिए सुनिश्चित तैयारी करने के निर्देश भी दिये।

इसके अलावा कलेक्टर ने जनदर्शन में लगये गये याचिकाओं के लंबित प्रकरणों में संबंधित विभागों से जानकारी ली। प्रशासन पर आमजन का भरोसा बढ़े इसके लिए आवश्यक है कि अधिकारी जनयाचिकाओं को गंभीरता से ले और उनका शीघ्र से शीघ्र से निपटारा करें इसके लिए उन्हें निर्देशित किया।

कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़को की स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने जहां जहां नई सड़के की आवश्यकता हो उसे चिन्हित करने के लिए कहा। इसके अलावा बैठक में आंगनबाड़ी, राशन कार्ड, पेयजल, कृषि, स्लम पटटों, नजूल पटटों आदि पर भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, एडीशनल कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थि थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *