(भिलाई से रमज़ान खान )
भिलाई (न्यूज़ टी 20)। रंगशिल्पी ,कोलकाता द्वारा शक्ति पद चक्रबर्ती को रूपांतरण फाउंडेसन के तहत सुंदरवन में 28 मई से 31 मई तक आयोजित नाट्य शिविर के प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है |यह उल्लेखनीय है कि भिलाई में पले बड़े शक्ति पद चक्रबर्ती बाल्य काल से ही नाट्य,संगीत और नृत्य विधा से जुड़े हुए हैं|उन्होनें इन विधाओं का ज्ञान अपने पिता स्वर्गीय हेरम्बो नाथ चक्रबर्ती से प्राप्त की और भिलाई के प्रसिध्द रंगकर्मी निर्देशक स्व. वरूण सेन, देवव्रत रॉय चौधरी आदि तथा रायपुर के रंगकर्मी निर्देशक राजकमल नायक , मिर्जा मसूद बेग आदि के साथ भी अभिनय या पार्श्व संगीत प्रदान किया तथा भोपाल /दिल्ली के प्रसिध्द रंगकर्मी निर्देशक स्व हबीब तनवीर , आलोक चटर्जी, अखिलेश खन्ना के साथ भी नाट्य प्रशिक्षण शिविर में बतौर अभिनेता या पार्श्व संगीत निर्देशक की भूमिका का निर्वाह किया |भिलाई आर्ट्स एवं थियेटर सेंटर जिसके प्रतिष्ठाता स्वर्गीय हेरम्बो नाथ चक्रबर्ती थे इसमें भी कई नाटकों का निर्देशन और अभिनय किया |छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक संस्था सोनहा विहान जिसके प्रतिष्ठाता एवं निर्देशक स्व. दाऊ महा सिंग चंद्राकार थे इस संस्था में भी नर्तक के रूप में सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया |
शक्ति पद चक्रबर्ती,दीर्घकाल तक भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विभाग में बतौर कलाकार ,सांस्कृतिक समन्वयक के रूप में पदस्थ रहे और स्व. निर्मल हेनरी द्वारा निर्देशित नाटक थैंक्यू मिस्टर ग्लाड जैसे कालजयी नाटक से प्रारंभ कर स्वंय कई नाटकों का निर्देशन एवं अभिनय किये|भिलाई के रंग निर्देशकों में रजनीश झाँझी, सुप्रियो सेन आदि के साथ कई नाटकों मे सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया|तत्कालीन कार्यपालक निर्देशक (का. एवं प्र) जी.उपाध्याय के मार्गदर्शन में और शक्ति पद चक्रबर्ती के कुशल संयोजन में विभिन्न संयंत्रों के अंतर्गत सांस्कृतिक आदान प्रदान,मध्य प्रदेश कला परिषद द्वारा नाट्य समारोह ,प्रति माह नाट्य मंचन, नाट्य प्रशिक्षण शिविर, बी.एस.पी. बहुभाषीय नाट्य स्पर्धा आदि उल्लेखनीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गरिमामयी आयोजन किये गये|
शक्ति पद चक्रबर्ती,एन एस डी द्वारा आयोजित अंतर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ,संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित नाट्य महोत्सव , मध्य प्रदेश कला परिषद द्वारा आयोजित नाट्य समारोह,उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ, कटक द्वारा आयोजित अंतर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आदि के अलावा देश के लगभग सभी प्रांतों में आयोजित नाट्य प्रतियोगिताओं में शिरकत कर उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण स्थान में सम्मानित भी किया गया|
वर्तमान में वे जे. एम. सी लाइव बैंड ,भिलाई के संरक्षक है और रंगशिल्पी ,कोलकाता से जुड़े हुए है | रंगशिल्पी ,कोलकाता के साथ शक्ति पद चक्रबर्ती ने किरगीजस्तान के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार चिनगीज़ एतमताव द्वारा रचित प्रसिद्ध उपन्यास जमीला जिसका कि नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशन कोलकाता के प्रसिद्ध निर्देशक श्री प्लावन बसु ने किया है का मंचन कोलकाता में , एन एस डी द्वारा आयोजित अंतर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव दिल्ली में ,पटना में मुख्य अभिनेता के रूप में किया है |इसके अलावा पंचलेट,एक था सुखी राम ,धर्म युद्ध आदि नाटकों का सत्तर से ज्यादा का मंचन बतौर अभिनेता एवं पार्शव संगीत निर्देशक के रूप में किया हैं|
उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है |वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ अंचल में एक उत्कृष्ट प्रस्तुति की तैयारी कर रहे हैं |