भिलाई [न्यूज़ टी 20] गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जे आर. ठाकुर के द्वारा 52 गुम मोबाइल को वापस कर लोगों को दिये तोहफा। जिले में लगातार मोबाइल गुमने की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल एवं स्पेशल टीम को निर्देश कर गुम मोबाइल की लोकेशन लेकर गुमे हुये मोबाइल का सही लोकेश ट्रेश कर 52 गुम मोबाइल को प्राप्त कर किया गया।
जो सायबर सेल एवं स्पेशल टीम की मद्द से 52 गुम मोबाइल लोगों को वापस किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को बधाई दी उन्होंने कहा की मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बहुत तकलिफ होती है। इस लिए अपने मोबाइल को सही रूप से सहेज कर सुरक्षित रखे।
गरियाबंद सायबर सेल की मद्द से इस प्रकारी की कार्यवाही जिले में चालू रहेगा। किसी भी व्यक्ति की मोबाइल गुम एवं चोरी होने की सूचना स्थानी पुलिस को जरूर दे। गरियाबंद पुलिस द्वारा मोबाइल को ढूंढने की हर संभव कोशिश की जायेगी। इस कार्य में साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सतीश यादव,
आरक्षक तरुण यादव एवं स्पेशल टीम से प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, आरक्षक रवि सिन्हा, आरक्षक यादराम ध्रुव, आरक्षक हरीश साहू का कार्य सराहनीय रहा।